Sunday, August 17, 2025
Homeक्राइम न्यूजनशा कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध अफीम व हथियार...

नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध अफीम व हथियार समेत दो आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 21 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला पुलिस की स्पेशल टीम एवं शहर थाना केकड़ी व थाना सराना की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम अफीम एवं एक देशी कट्टा बरामद किया है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए इन दिनों पुलिस द्वारा विशेष कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया है।

केकड़ीः पुलिस के हत्थे चढे़ अफीम तस्करी व अवैध हथियार रखने के आरोपी।

मुखबिर से मिली सूचना मंगलवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की भेरूखेड़ा थाना सराणा में खड़े एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध है। उपरोक्त व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ बेचने का काम करता है। तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियार आदि मिल सकते हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बरलाई थाना कुकड़ेश्वर जिला नीमच मध्य प्रदेश निवासी परसराम पुत्र गोपाल प्रजापत एवं भेरूखेड़ा थाना सराणा निवासी रामरतन जाट पुत्र जेठू जाट को पकड़ कर तलाशी ली तो उनके पास 1 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम एवं एक अवैध देशी कट्टा मिला। पुलिस में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच सरवाड़ थाना अधिकारी सूर्यभान सिंह के जिम्मे की है।

ये रहे टीम में शामिल कार्रवाई करने वाली टीम में सराणा थाना पुलिस के थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह, हेड कांस्टेबल नंदलाल, कांस्टेबल शिव प्रकाश व गिरधारी, केकड़ी शहर थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर भोपाल सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश मीणा, कॉन्स्टेबल रामराज सामरिया, राजेंद्र आचार्य व राकेश यादव एवं जिला स्पेशल टीम के एएसआई जगमाल दायमा व रणवीर, हेड कांस्टेबल सीताराम, कॉन्स्टेबल रामनिवास, महिपाल, सुरेश चौधरी, राजकुमार, संतराम व सुरेंद्र शामिल है।

RELATED ARTICLES