केकड़ी, 29 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के तस्कर को पुलिस ने गुरुवार को अवकाशकालीन न्यायालय अजमेर में पेश किया। जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। अनुसंधान अधिकारी एवं सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान डोडा चूरा तस्करी के आरोपी गणेश बैरवा उर्फ पिन्टू से नशे के नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है। साथ ही मौके से फरार हुए आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
क्या है मामला केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी देख कार को भगाकर ले जा रहे कार को पीछा कर पकड़ने में सफलता हासिल की थी तथा उसमें रखा 57 किलो डोडा चूरा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस कार्रवाई के दौरान दो तस्कर भागने में सफल रहे थे। मामले की जांच सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा के जिम्मे की गई थी।
विस्तृत समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पुलिस नाकाबंदी को देख कार को भगाया, पीछा कर पकड़ा तो मिला मादक पदार्थों का जखीरा, एक गिरफ्तार