Site icon Aditya News Network – Kekri News

नशे की प्रवृत्ति पर लगाम कसने के लिए समय रहते कारगर कदम उठाना जरुरी

सावर में निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विविध प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथि।

सावर, 19 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर में तंबाकू मुक्त राजस्थान प्रतियोगिता के तहत निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। मुख्य अतिथि एवं निदेशक एसएन न्याती ने कहा कि युवाओं में नशे की लत रोकने हेतु कारगर कदम उठाना एवं निरोगी राजस्थान अभियान के तहत तंबाकू मुक्त राजस्थान के लिए वृहद स्तर पर जन जागरूकता करना हम सभी का कर्तव्य है। अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक कोठारी ने कहा कि आज का युवा कल का राष्ट्र निर्माता है, तंबाकू सेवन से स्वस्थ रहना बहुत मुश्किल है। इसलिए तंबाकू मुक्त राजस्थान का निर्माण करने में सभी को आगे आना चाहिए।

सावर में निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित समारोह के दौरान मौजूद विद्यार्थी।

निबंध प्रतियोगिता में 45 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान एमन प्रवीण व द्वितीय स्थान कृष्णा कुमारी नाथ ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रमेश चंद्र दाधीच व द्वितीय स्थान प्रीति साहू ने प्राप्त किया। जिनको अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में प्राध्यापक रामबाबू सोनी, नंदकिशोर, धनराज खाती, छीतरलाल बलाई, गरिमा अग्रवाल, श्यामलाल नवाल, कैलाश चंद्र, शंकर लाल वैष्णव एवं देवराज गुर्जर उपस्थित रहे। संचालन छात्राध्यापक नरेंद्र कुमार मीणा ने किया।

Exit mobile version