Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासननहर में छोड़ा लसाड़िया बांध का पानी, किसानों ने किया खुशी का...

नहर में छोड़ा लसाड़िया बांध का पानी, किसानों ने किया खुशी का इजहार

केकड़ी, 02 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सबसे बड़े लसाडिया बांध की गुरुवार को मोरी खोली गई। मोरी खोलने के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पहुंचे और विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद 11 चूड़ी मोरी खोलकर नहर में पानी छोड़ा गया। इस अवसर पर केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत एव जल संसाधन विभाग के अधिकारी विकास मीणा, हिमांशु मांड्या, केकडी अधिशासी अभियंता अनिल मीणा सहित अनेक जने मौजूद रहे। मोरी खोलते ही पानी के जानवर व कचरा नहर में बहने लगा। जिसे साफ करवा कर नहर के जल प्रवाह को सुचारू किया गया।

अलर्ट मोड पर रहना होगा बांध की कुल भराव क्षमता 3.15 मीटर है। गुरुवार को मोरी खोलते समय बांध की भराव क्षमता तीन मीटर थी। यहां गौरतलब है कि प्रशासन के सामने सबसे बड़ी समस्या अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की रहेगी। यदि बांध का गेज ज्यादा खोला जाता है तो पानी ओवर फ्लो होकर नहर से बाहर निकल जाएगा। जिससे नहर के आसपास के खेतों में की फसल खराब होने की संभावना बनी रहेगी। इसके लिए विभाग को हर समय अलर्ट मोड पर रहना पडेगा।
केकड़ी: नहर में प्रवाहित होता लसाड़िया बांध का पानी।

इन गांवों में होगी सिंचाई इस पानी से जूनियां, जाल का खेड़ा, बिलावटिया खेड़ा, रामपुरा, कल्याणपुरा, धुवालिया, लसाडिया, केसरपुरा, छाबड़िया सहित अनेक गांवों की 2080 हेक्टर भूमि सिंचित हो सकेगी। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार नहर से पानी दो चरणों में छोड़ा जाएगा। प्रथम चरण में 2 नवंबर से 30 नवम्बर तक तथा दूसरे चरण में 5 दिसंबर से 31 दिसंम्बर तक पानी छोड़ा जाएगा। पानी की उपलब्ध रहने पर जनवरी माह में तीसरे चरण में पानी छोड़ा जाएगा।

RELATED ARTICLES