Site icon Aditya News Network – Kekri News

नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, पार्क में बने कमरे का गेट तोड़कर चुराया सामान

केकड़ी: अज्ञात चोरों द्वारा तोड़ा गया गांधी पार्क में बने कमरे का गेट।

केकड़ी, 10 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है। चोर एक के बाद एक वारदाते कर पुलिस को चुनौती दे रहे है। बीती रात केकड़ी में सब्जी मंडी स्थित गांधी पार्क में अज्ञात चोरों ने कमरे का गेट तोड़कर उसमे रखा सामान चुरा लिया। जानकारी के मुताबिक सब्जी मंडी स्थित गांधी उद्यान में एक कमरा बना हुआ है। जिसमे आवश्यक रख रखाव की सामग्री पड़ी रहती है। साथ यहां नियमित रूप से चलने वाली योग क्लास से संबंधित सामग्री भी पड़ी रहती है। गांधी पार्क की रखवाली करने वाले बागवान जगन्नाथ माली ने बताया कि हमेशा की तरह बुधवार रात्रि में वे कमरे व पार्क के मेन गेट पर ताला लगाकर चले गए।

यहां पहले भी हो चुकी है चोरी गुरुवार सुबह 5 बजे जब वे पार्क में पहुंचे तो कमरे का गेट मुड़ा हुआ था। संभवत चोरों ने कमरे का ताला तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन ताला नही टूटा तो लोहे के गेट को ही तोड़कर कर मोड़ दिया और कमरे में रखा सामान चोरी कर लिया। योग करने आए लोगो ने बताया कि यहां 3- 4 महीने पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है। उस समय भी अज्ञात चोरों ने इसी तरह गेट को तोड़कर सामान आदि चोरी कर लिए थे। माना जा रहा कि तालाब की साइड की दीवार फांदकर चोर पार्क के अंदर प्रवेश करते है तथा चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। सुबह पार्क में भ्रमण करने आए लोगों ने इस संबंध में केकड़ी शहर थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया है।

Exit mobile version