केकड़ी, 3 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माली समाज की ओर से मंगलवार को सावित्री बाई फूले की 192वीं जन्म जयंती यहां पुरानी केकड़ी स्थित मालियान संस्था भवन में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। पार्षद काली देवी माली व अन्य महिलाओं ने फूले के चित्र पर माला पहनाकर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर महिला मण्डल का गठन कर गोरा देवी माली को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। जिसकी घोषणा फूल मालियान नवयुवक मण्डल संस्थान अध्यक्ष हेमराज कच्छावा ने की।
बालिका विद्यालय की स्थापना की नवनिर्वाचित महिला मण्डल अध्यक्ष गौरा देवी ने सावित्री बाई फूले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने देश के प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना की। जिसका उद्देश्य महिलाओं को शिक्षित व आत्मनिर्भर बनाना था। उनका योगदान कभी भुलाया नही जा सकता। इस मौके पर कोमल सैनी, शकुंतला कुमारी, पूजा सैनी, अंकिता सैनी, लाड देवी, ललिता देवी, कैलाशी देवी, रानी सैनी समेत समाज के कई महिला पुरुष मौजूद रहे।
नहीं भुलाया जा सकता सावित्री बाई का योगदान, माली समाज ने मनाई जन्म जयंती
