Site icon Aditya News Network – Kekri News

नहीं हुई लावारिस शव की पहचान, पुलिस ने नगर परिषद के सहयोग से करवाया अंतिम संस्कार

केकड़ी: लावारिस शव का अंतिम संस्कार करते परिषदकर्मी।

केकड़ी, 11 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखे लावारिस शव की पहचान सुनिश्चित नहीं होने पर केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने नगर परिषद के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। सिटी थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि गत 6 दिसंबर को रात्रि के समय 108 एंबुलेंस के द्वारा एक बीमार लावारिस व्यक्ति को राजकीय अस्पताल केकड़ी में भर्ती कराया गया था। जिसकी 7 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई।

सुरक्षित रखवाया डीएनए सैम्पल पुलिस ने सोमवार को पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि के बाद शव को नगर परिषद के कर्मचारियों के सुपुर्द कर दिया। जिस पर नगर परिषद के सफाई निरीक्षक कलजीत सिंह, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक आशीष खैराल, जमादार महेंद्र परिहार व अन्य कर्मचारियों ने शव का विधिविधान पूर्वक अंतिम संस्कार करवा दिया। सीआई प्रदीप कुमार ने बताया भविष्य में प्राप्त किसी भी प्रकार के दावों का निस्तारण करने के लिए शव का डीएनए सुरक्षित रखवाया गया है।

Exit mobile version