केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त बरामद किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य एवं पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन तथा सराना थानाधिकारी सरवर खां के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार को रूकवा कर तलाशी ली।
बरामद किया डोडा पोस्त पुलिस को कार की तलाशी में डोडा पोस्त मिला। लाइसेंस व परमिट आदि के बारे में पूछने पर कार चालक ने अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने कार चालक बुद्धिप्रकाश जाट निवासी भीचर मोहल्ला सराना जिला केकड़ी हाल ग्राम धावद बुजुर्ग भानपुरा थाना गांधीसागर जिला मंदसौर (म.प्र.) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 790 ग्राम डोडा पोस्त व कार बरामद कर जांच शुरु कर दी है।
नाकाबंदी के दौरान कार की तलाशी में पुलिस ने जब्त किया नशे का सामान, चालक गिरफ्तार
