Site icon Aditya News Network – Kekri News

नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार…

केकड़ी: गुरु नानक जयंती पर आयोजित सत्संग में प्रवचन करती ईश्वरी देवी।

केकड़ी, 8 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिंधी समाज के तत्वावधान में मंगलवार को बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में गुरु नानक जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सिंधी भ्रात्री मंडल के अध्यक्ष बलराज महरचंदानी ने बताया कि जयंती महोत्सव के आयोजन के साथ ही पिछले 7 दिनों से चल रहा सत्संग समारोह सम्पन्न हो गया। बहन सावित्री देवी हरवानी के अनुसार इस मौके पर गुरु ग्रंथ साहिब जी की स्थापना कर पाठीयों द्वारा लगातार पाठ किया गया। सत्संग समारोह के दौरान गुरूग्रन्थ साहिब, जप साहिब, आसादीवार, सुखमणी साहिब पाठ एवं सत्यनारायण भगवान की कथा का वाचन किया गया।

निर्मल मन में परमात्मा का वास सत्संग के दौरान प्रवचन करते हुए बहन ईश्वरी देवी होतचंदानी ने कहा कि जो सद्गुरू का दास बन कर रहता है। उसके हर कार्य को ईश्वर अवश्य पूरा करता है। झुक कर चलने एवं मीठा व्यवहार करने पर ही प्रभु परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। निर्मल मन वाले इंसान में ही परमात्मा का वास होता है। जो व्यक्ति हर पल प्रभु परमात्मा का नाम सुमिरन करता है। उस इंसान के चित्त में प्रभु परमात्मा का वास हो जाता है। परमात्मा में ही सब कुछ समाया हुआ है।

गीत व भजन प्रस्तुत किए इस मौके पर रिद्धि होतचंदानी, योगिता वासवानी, संगीता टहलानी, रीत पंजाबी, गीता सुभानी व भारती सेवकरामानी ने गीत भजन आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में शंकर होतचंदानी, अशोक बालानी, भगवानदास भगतानी, रतनचंद रंगवानी, योगेश कोरवानी, अशोक प्रेमचंदानी, चेतन भगतानी, सोनू रुपचंदानी, वासु कोरानी आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Exit mobile version