Site icon Aditya News Network – Kekri News

नाबालिग का अपहरण कर दुराचार करने का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना केकड़ी सदर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 22 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुराचार करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि नाबालिग किशोरी के पिता ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने आलोली निवासी रोशन कुमावत पुत्र रघुनाथ कुमावत द्वारा अपहरण कर ले जाने एवं दुराचार करने की बात कही।
केकड़ी: सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में दुराचार का आरोपी।
पोक्सो एक्ट में दर्ज हुआ मामला पुलिस ने पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह सिंह राठौड़ के सुपरविजन में गठित पुलिस टीम में थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल लादूलाल, कॉन्स्टेबल रमेश, लालाराम व केदार शामिल है।

Exit mobile version