Site icon Aditya News Network – Kekri News

नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगाने का मामला, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को किया गिरफ्तार

भिनाय थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 09 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि नागोला निवासी परिवादी ने 03 सितम्बर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री करीब 3—4 बजे घर से बाहर गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की लेकिन किशोरी का कहीं पता नहीं चला। छोटी पुत्री ने बताया कि बड़ी बहन ने मोबाइल नम्बर पर बात करने के बाद नम्बर डिलिट कर दिया है। उक्त मोबाइल नम्बर के आधार पर जांच की तो पता चला कि दीपक सिसोदिया उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
केकड़ी: भिनाय थाना पुलिस की गिरफ्त में नाबालिग किशोरी के अपहरण का आरोपी।

मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच पुलिस ने भादसं. की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। मामले की गंभीरता को देखते हुए अजमेर आईजी लता मनोज कुमार व केकड़ी पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर नाबालिग किशोरी व आरोपी को दस्तयाब करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने कॉल डिटेल के आधार पर जांच करते हुए नाबालिक किशोरी को गाजियाबाद से दस्तयाब कर लिया।

पॉक्सो एक्ट में हुई गिरफ्तारी जांच के बाद प्रकरण में पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई तथा पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवा कर बाल कल्याण समिति न्याय पीठ अजमेर के समक्ष पेश किया गया। इसी के साथ पुलिस ने आरोपी दीपक सिसोदिया जाति राजपूत (23) निवासी भूरगढ़ी, डासना दोहात पुलिस थाना मसूरी जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने में भिनाय थानाधिकारी नाहर सिंह, हैड कान्स्टेबल बनवारीलाल, कांस्टेबल मनमोहन, शंकरलाल, नवलसिंह व ओमसिंह, जिला स्पेशल टीम केकड़ी के रामराज सामरिया व राजेन्द्र आचार्य एवं सराना थाना पुलिस की महिला कांस्टेबल सुनिता ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

Exit mobile version