केकड़ी, 03 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में घर में अकेली नाबालिग के साथ रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। गांव के ही आरोपी ने पहले कपडे़ धो रही नाबालिग के ऊपर पानी डालकर भिगो दिया और बाद में बांहों में भरकर रेप के लिए कमरे में ले जाने लगा। नाबालिग ने आरोपी को धक्का देकर अपना बचाव किया और बाहर आकर परिजन को पूरी घटना बताई। भिनाय थाना पुलिस ने मामा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पीड़िता के मामा ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी 16 साल की भांजी उसके पास रहती है। एक सितम्बर को दिन में ढ़ाई बजे के करीब भांजी घर के अन्दर अकेली थी। वह घर के अन्दर चौक में कपड़े धो रही थी। इसी दौरान भिनाय निवासी कैलाश माली घर में घुस गया और उसकी भांजी के उपर पानी डाल कर भीगो दिया।
गेट बंद कर की अश्लील हरकतें आरोपी ने रेप करने की नीयत से मेन गेट को बन्द किया और भांजी को जबरन पकड़ कर छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने लगा। वह उसे बांहो में भरकर कमरे में उठाकर ले जाने लगा। भांजी चीखी चिल्लाई और शोर शराबा करते हुए कैलाश माली को धक्के देकर बचते हुए गेट को खोलकर अपने आप को बचाया, अन्यथा कैलाश माली भांजी का रेप कर देता। बाद में भांजी ने पूरी घटना अपनी मां को बताई। मां ने उसे सूचना दी तो घर पर आया। घर के बाहर भीड़ जमा थी। भांजी ने पूरी घटना बताई तो थाने आकर रिपोर्ट दे रहा हूं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग से रेप का प्रयास, पीड़िता ने आरोपी को धक्का देकर बचाई खुद की अस्मत

प्रतीकात्मक फोटो