केकड़ी, 29 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री नामदेव छीपा समाज समस्त परिक्षेत्र केकड़ी की बैठक रविवार को नामदेव संस्थान भवन, कल्याण कॉलोनी केकड़ी में आयोजित की गई। महामंत्री कृष्णगोपाल जोशी जूनिया ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता सोहन लाल बाकलीवाल कादेड़ा ने की। बैठक में कोषाध्यक्ष महावीर जोशी नासिरदा ने सत्र 2021-22 का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। प्रबंधक लादूराम पाटोदिया ने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। बैठक में ओमप्रकाश अमरवाल, आशीष नामा, दुर्गालाल मोर, जितेंद्र गोठानिया, सुरेश गोठरवाल, ओमप्रकाश बीजवाड़, महावीर गोठरवाल जूनिया, कल्याण मारवाल दूनी, गोपाल आछेरा सरवाड़, पवन नामा, रामपाल नागर आदि मौजूद रहे।