Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजनायकी के समीप भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की भिड़न्त में 11...

नायकी के समीप भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की भिड़न्त में 11 घायल, प्राथमिक उपचार के बाद एक अजमेर रेफर

केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड पर नायकी के समीप क्रुजर जीप एवं पिकअप की भिड़न्त में जीप सवार 11 जने घायल हो गए। राजकीय जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को अजमेर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान व मध्यप्रदेश के रहने वाले कुछ व्यक्ति क्रुजर जीप में खाटू श्याम दर्शन करने के बाद सांवरिया सेठ जा रहे थे। नायकी के समीप पिकअप व क्रुजर जीप में आमने सामने की जोरदार भिड़न्त हो गई। हादसे में जीप में सवार कुल 11 जने घायल हो गए। जिन्हें राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

केकड़ी: नायकी के समीप हुए हादसे में घायलों का राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार करते चिकित्साकर्मी।

एक अजमेर रेफर जहां प्राथमिक उपचार के बाद मायाराम लोधा (28) पुत्र हजारीलाल लोधा निवासी हान्याहेड़ी थाना जेपला जिला बारां राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एसआई भोपाल सिंह मय पुलिस जाप्ता अस्पताल पहुंचे और घायलों का उपचार करवाया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
केकड़ी: नायकी के समीप हादसे में घायलों के बयान लेते पुलिसकर्मी।

ये हुए घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में चकवीरपुर थाना कुम्भराज जिला गुना (म.प्र.) निवासी रामस्वरूप जाटव (30) पुत्र जमनालाल, हान्याहेड़ी थाना जेपला जिला बारां निवासी पवन जाटव (18) पुत्र रामचरण, लखन सिंह प्रजापति (27) पुत्र बद्रीलाल, मायाराम लोधा (28) पुत्र हजारीलाल व बबलू लोधा (28) पुत्र रामसिंह, रामपुरिया थाना उमराज जिला गुना (म.प्र.) निवासी प्रकाश जाटव (20) पुत्र मुकेश, कल्याण सिंह जाटव (43) पुत्र रामप्रसाद, रामनिवास जाटव (19) पुत्र राधेश्याम व वीरपुर थाना उमराज जिला गुना (म.प्र.) निवासी दिनेश जाटव (30) पुत्र राधेश्याम, राधेश्याम जाटव पुत्र जमनालाल (37) एवं खेड़ा थाना उमराज जिला गुना (म.प्र.) निवासी मोहन जाटव (22) पुत्र चिरंजीलाल घायल हुए है। इनमे से मायाराम को अजमेर रेफर किया गया है।

RELATED ARTICLES