Wednesday, March 12, 2025
Homeसमाजनायक समाज का सम्मान समारोह व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न, समारोह...

नायक समाज का सम्मान समारोह व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न, समारोह में 50 से अधिक प्रतिभाओं को किया सम्मानित

केकड़ी, 22 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय नायक समाज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व सम्मान समारोह बुधवार को यहां धानेश्वर धाम में सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मसूदा विधायक राकेश पारीक मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता पीसांगन पंचायत समिति प्रधान दिनेश नायक ने की। पूर्व शिक्षा अधिकारी भंवरलाल नायक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुखलाल नायक, भामाशाह प्रहलाद नायक, जयसिंह नायक, पूर्व गुजरात राज्य अध्यक्ष नायक समाज डीडी वर्मा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

विधायक को सौंपा ज्ञापन शुरुआत में अतिथियों ने मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर अध्यक्ष ओमप्रकाश नायक ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। समारोह में नायक समाज की 50 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान मसूदा विधायक राकेश पारीक को केकड़ी में छात्रावास के लिए भूमि आवंटन करने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राकेश पारीक ने कहा कि नायक समाज एक पिछड़ा हुआ समाज है, इसके उत्थान के लिए समाज के युवा वर्ग को आगे आने की जरूरत है।

शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब समारोह से पहले धानेश्वर में समाज की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा विभिन्न इलाकों से निकली। कलश यात्रा के दौरान महिला-पुरूष डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। इस दौरान शिव परिवार की प्रतिमाएं वाहन में झांकी के रूप में सजाई गई थी। तत्पश्चात मंदिर परिसर में मुख्य यजमानों के द्वारा प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर अध्यक्ष ओमप्रकाश नायक, भोपाल नायक, पूर्व पार्षद नीरज नायक, धर्मेन्द्र नायक, सुरेन्द्र नायक, प्रभुलाल नायक, रामसिंह नायक, पूर्व पार्षद शांतिलाल नायक, रामस्वरूप नायक, रमेश नायक, बिरदीचंद नायक सहित नायक समाज के कई महिला-पुरूष मौजूद थे।

RELATED ARTICLES