Friday, August 15, 2025
Homeखेलकूदनाहर क्लब ने मारी बाजी, श्रीराम क्लब को लगातार तीन सेटों में...

नाहर क्लब ने मारी बाजी, श्रीराम क्लब को लगातार तीन सेटों में किया पराजित

केकड़ी, 29 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ग्राम सदारा में चल रही रात्रिकालीन बॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नाहर क्लब सदारा ने श्रीराम क्लब सदारा को सीधे सेटों में पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सुमित वैष्णव, दिलखुश गुर्जर, आशाराम गुर्जर, कन्हैयालाल माली आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता टीम के कप्तान पवन मीणा को ट्रॉफी और इनामी राशि देकर सम्मानित किया।

खेल पर फोकस करने की जरुरत अतिथियों ने हार से निराश होने एवं जीत से उत्साहित होने के बजाए खेल पर फोकस करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में मोबाइल के बढ़ते उपयोग के कारण खेलकूद की प्रवृत्ति विलुप्त होती जा रही है। इससे बचने की जरुरत है। विजेता टीम में राजू, पवन, सौरभ, घनश्याम, शैतान, शिवराज, हेमराज आदि खिलाड़ी शामिल है।

RELATED ARTICLES