Site icon Aditya News Network – Kekri News

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, 275 की जांच, ऑपरेशन के लिए 135 भर्ती

केकड़ीः लॉयन्स क्लब की ओर से आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

केकड़ी, 9 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकडी एवं डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जयपुर रोड स्थित लायंस भवन में किया गया। दिवंगत इन्दुबाला व्यास की पुण्य स्मृति में आयोजित शिविर के उद्घाटन समारोह में आयोजक अनिल दत्त शर्मा, प्रदीप दत्त शर्मा, अतुल दत्त शर्मा, सरोज शर्मा, रेणुका शर्मा व गरिमा शर्मा, अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, प्रोजेक्ट चेयरमेर एस.एन. न्याती एवं डॉ. बृजेश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन किया। क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि नेत्र ऑपरेशन शिविर के साथ साथ फिजियोथेरिपी शिविर भी लगाया गया। जिसमे डॉ रामेश्वर चौधरी 55 मरीजों की जांच कर फिजियोथेरेपी की। सचिव पुरुषोत्तम गर्ग के अनुसार नेत्र चिकित्सा शिविर में 275 मरीजों की जांच कर 135 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इनमे से 83 रोगियों को दोपहर बाद कोटा ले जाया गया। शेष रहे 52 रोगियों को मंगलवार को कोटा ले जाया जाएगा। शिविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक एवं डॉ. निकिता मंडावर ने मरीजों की जांच की। संचालन अनिल बंसल ने किया।

Exit mobile version