Site icon Aditya News Network – Kekri News

निःशुल्क नेत्र शिविर में 280 रोगियों की हुई जांच, ऑपरेशन के लिए 116 का किया चयन

केकड़ीः लॉयन्स क्लब की ओर से आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ करते अतिथि।

केकड़ी, 19 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकडी एवं डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जयपुर रोड स्थित लायंस भवन में किया गया। शिविर का आयोजन स्वर्गीय छुआरी देवी एवं स्वर्गीय शांति देवी की स्मृति में जैन ज्वेलर्स, सब्जी मंडी केकड़ी के भागचंद, ज्ञानचंद, मांगीलाल व सुनील कुमार जैन द्वारा किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रोजेक्ट चेयरमैन एस.एन.न्याती, लॉयन्स अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, लॉयन राकेश जैन, ज्ञानचन्द जैन, सुनील कुमार जैन आदि ने दीप प्रज्जवलन से किया। क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि नेत्र ऑपरेशन शिविर के साथ साथ फिजियोथेरेपी शिविर भी लगाया गया। जिसमे डॉ. रामेश्वर चौधरी ने 75 मरीजों की जांच कर फिजियोथेरेपी की।

शिविर में उमड़े रोगी सचिव पुरुषोत्तम गर्ग व कोषाध्यक्ष विनय पाण्ड्या के अनुसार नेत्र चिकित्सा शिविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मिताली आमल एवं डॉ. पूजा चौधरी ने 280 मरीजों की जांच कर 116 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया। जिन्हें दोपहर बाद कोटा ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के 20 मार्च को लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। शिविर में जगदीश फतेहपुरिया, अनिल बंसल, निरंजन चौधरी, विनय कटारिया, नितिन टाक, अनिल दत्त शर्मा, दिनेश स्वरूप मेवाड़ा, कैलाश गर्ग, आशाराम जांगिड़, कंपाउंडर अनिल सुमन, लखन सोनी, प्रवीण कुमार, नरेंद्र कुमार, दिनेश, दुर्गेश नायक, लोकेश शर्मा, गिरिराज एवं देवराज गुर्जर व आकाश वैष्णव ने सहयोग किया।

Exit mobile version