Site icon Aditya News Network – Kekri News

निजी बस पलटने से बड़ा हादसा, आधा दर्जन यात्री हुए घायल, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

केकड़ी: नागोला के समीप बस हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़।

केकड़ी, 27 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां केकड़ी—बिजयनगर मार्ग पर रूट की सवारियों को लेकर आ रही निजी बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भिनाय रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजयनगर से केकड़ी की तरफ आ रही निजी बस नागोला से बड़गांव के बीच बिलिया चौकी के समीप गड्ढे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और तीन—चार पलटी खा गई। बताया जाता है कि गड्ढे को बचाने के चक्कर में बस ज्योंहि अनियंत्रित हुई, बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। हादसे में लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
केकड़ी: नागोला के समीप अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस।

प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर हादसे में घायल यात्रियों को एम्बुलेंस 108 की सहायता से नागोला स्थित प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो यात्रियों को भिनाय के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गनीमत यह रही कि बस पलटी खाने के बाद सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से चंद फासले पर रूक गई। अगर बस विद्युत पोल से टकरा जाती तथा तार टूट कर नीचे गिर जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर भिनाय थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हुई है।

Exit mobile version