Site icon Aditya News Network – Kekri News

निजी विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे सत्यापनकर्ता, RTE के तहत फीस पुनर्भरण की रिपोर्ट करेंगे तैयार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में निजी विद्यालयों में सत्र 2020 -21 व 2021- 22 के लिए किए जाने वाले भौतिक सत्यापन का प्रशिक्षण दिया गया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने बताया कि कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक की भूमिका बालिका विद्यालय कादेड़ा के प्रधानाचार्य योगेश आचार्य, तितरिया के प्रधानाध्यापक राकेश जैन एवं वरिष्ठ सहायक रामस्वरूप सैन ने निभाई। कुमावत ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी सत्यापनकर्ता ब्लॉक के समस्त निजी विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे तथा वहां शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत नि:शुल्क पढ़ रहे बच्चों की फीस पुनर्भरण का सत्यापन कर रिपोर्ट ब्लॉक कार्यालय को 3 मार्च 2021 तक प्रस्तुत करेंगे। कार्यशाला में ब्लॉक के 82 सत्यापनकर्ता अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में ब्लॉक एमआईएस पुष्पेंद्र सिंह ने भी सहयोग किया।

Exit mobile version