केकड़ी, 13 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार ने पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए 98 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची जारी की है। गृह विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार आरपीएस नितेश आर्य केकड़ी के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे। नितेश आर्य का स्थानांतरण पोकरण से केकड़ी किया गया है। वहीं केकड़ी के वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा का स्थानांतरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पाली के पद पर किया गया है।
नितेश आर्य होंगे केकड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राज्य सरकार ने जारी की तबादला सूची
