केकड़ी, 20 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में स्वीप गतिविधियों के तहत निबंध, कविता लेखन व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ नीता चौहान ने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता में हर्षित तोषनीवाल ने प्रथम, दीपक बैरवा ने द्वितीय व अंकित जोशी ने तृतीय, कविता लेखन प्रतियोगिता में खुशनूर जहां गौरी ने प्रथम, टीनूकंवर चौहान ने द्वितीय व भरत बैरवा ने तृतीय एवं स्लोगन प्रतियोगिता में शत्रुघ्न साधु ने प्रथम, प्रियांशी राठौड़ ने द्वितीय व कोमल साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका ज्योति मीठा, कोमल सोनी, रजनी यादव व डॉ रश्मि श्रीवास्तव ने निभाई। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों का अभिनन्दन किया। आभार डॉ. अनीता रायसिंहानी ने जताया।
निबंध, कविता व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों ने दिखाया उत्साह

केकड़ी: राजकीय महाविद्यालय में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागी।