Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासननियमित करने एवं मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर कोविड सहायकों ने...

नियमित करने एवं मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर कोविड सहायकों ने जयपुर में किया प्रदर्शन

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी ब्लॉक में कार्यरत कोविड सहायकों ने गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर में प्रदर्शन किया। राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सुवालका ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण रोकने एवं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरुक करने के लिए प्रदेश सरकार ने कोविड सहायकों की नियुक्ति की है। कोरोनाकाल में कोविड सहायकों ने घर-घर जाकर सर्वे किया तथा गंभीर रोगियों को घर पर ही उपचार प्रदान किया। इसी के साथ कोविड सहायकों ने वैक्सीनेशन कार्य में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। कोविड सहायकों की बेहतरीन सेवाओं से राजस्थान ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मामले में पूरे देश में अग्रणी भूमिका निभाई है। सुवालका ने बताया कि कोविड सहायकों का मानदेय बढ़ाया जाए, कोविड सहायकों को संविदा कैडर में शामिल करते हुए नियमित किया जाए तथा पदनाम में परिवर्तन किया जाए। इस मौके पर उपाध्यक्ष महेन्द्र रेगर, कोषाध्यक्ष सुरेश माली, आशुतोष जांगिड़, महासचिव मुकेश चौधरी, सचिव हरीश झारोटिया, नीरज जैन, मीडिया प्रभारी राजूलाल, रोहित, अर्पित, महेश, मोहित, राजपाल, सुरेश सैनी, तारिक, राहुल सैन, रूपचन्द, संजय मेवाड़ा, घीसालाल, शुभम वैष्णव, मनीष जैन, प्रदीप जांगिड़ समेत अनेक कोविड सहायक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES