Site icon Aditya News Network – Kekri News

निरंकारी मिशन ने रैली के माध्यम से दिया संयमित जीवन एवं सुरक्षित रक्तदान का संदेश

केकड़ी: निरंकारी मिशन के तत्वावधान में निकाली गई रक्तदान जागरूकता रैली को रवाना करते थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय।

केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान सभी दानों में श्रेष्ठ माना गया है। रक्तदान से मरते हुए व्यक्ति के प्राण बचाए जा सकते है। वे शनिवार को निरंकारी मिशन के तत्वावधान में निकाली गई रक्तदान जागरूकता रैली में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। नियमित रक्तदान करने वालों के शरीर में रक्त का संचरण ठीक रहता है। उन्होंने मिशन की झण्ड़ी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली नगर पालिका परिसर से प्रारम्भ होकर तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिडक़ी गेट, सरसड़ी गेट, पाल टाकिज रोड, ट्रक स्टैण्ड, बस स्टैण्ड, थाना परिसर होते हुए पुन: पालिका परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस दौरान मिशन के युवाओं, महिलाओं, बच्चों व सदस्यों ने रक्तदान जागरूकता संबंधी तख्तियां हाथ में ले रखी थी। ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी एवं मीडिया सहायक रामचन्द टहलानी ने बताया कि मिशन के तत्वावधान एवं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, जनाना चिकित्सालय अजमेर एवं राजकीय चिकित्सालय केकड़ी के सहयोग से रविवार को अजमेर रोड स्थित निरंकारी सत्संग भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version