केकड़ी, 02 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रावणा राजपूत संस्था केकड़ी के चुनाव रविवार को काजीपुरा स्थित संस्था भवन में आयोजित किए गए। चुनाव प्रभारी कमल हाडा ने बताया कि चुनाव में रतन सिंह राठौड़ को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। निर्धारित समय सीमा तक कुल तीन नामांकन प्राप्त हुए, जिनमे से नन्दसिंह गौड़ एवं रामनारायण सिंह गोगावत ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद चुनाव प्रभारी ने रतन सिंह राठौड़ को निर्वाचित घोषित कर दिया। निर्वाचन की घोषणा के बाद राठौड़ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। समाज के लोगों ने राठौड़ का साफा बंधवाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
केकड़ी: रावणा राजपूत संस्था के चुनाव के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत करते समाज के लोग।
समाज हित में संघर्ष करना पहली प्राथमिकता निर्वाचन की घोषणा के बाद राठौड़ ने कहा कि समाज में एकजुटता बनी रहे इसके लिए वे सदैव संघर्ष करते रहेंगें। समाज की तरक्की के लिए कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए। चुनाव प्रक्रिया में रिंकू सिंह गोगावत, हिम्मत सिंह शेखावत, गणेश सिंह राठौड़, महेन्द्र सिंह राठौड़, महावीर सिंह सिसोदिया, सुरेश सिंह पंवार, सम्पत सिंह चौहान, श्याम सिंह, राजेन्द्र सिसोदिया, नन्दसिंह राजावत, लक्ष्मी राठौड़, पूनमकंवर, सीमा कंवर, अनिता कंवर, संगीता कंवर, जडाव कंवर, रेखा चौहान, लाडकंवर, ललिता कंवर सहित अन्य ने सहयोग किया।