Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजनिर्माणाधीन भवन की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला, मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त...

निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला, मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हुई कार

केकड़ी, 18 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड पर निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से उसमे दबकर कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि उस समय वहां कोई नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर रोड पर होटल अमित के पास व्यावसायिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार को लगभग चार बजे तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। इसी दौरान भवन के पीछे की तरफ छत पर बनाई जा रही ईटों की दीवार भरभरा कर नीचे आ गिरी। दीवार का मलबा व ईंटे गिरने से वहां खड़ी ब्रीजा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

निर्माणाधीन भवन का पिछला हिस्सा, जहां दीवार गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस जगह हादसा हुआ वह काफी चहल-पहल वाला इलाका है। गनीमत यह रही कि हादसे के समय वहां कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आस-पड़ोस के लोगों की माने तो उक्त भवन बिना निर्माण स्वीकृति के बनाया जा रहा है। यहां सुरक्षा मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES