Site icon Aditya News Network – Kekri News

नीम के पेड़ पर गिरी आसमानी बिजली, बारिश से बचने के लिए नीचे खड़े किसान की मौत, दो अन्य झुलसे

केकड़ी: बिजली गिरने से झुलसे किसान का उपचार करते चिकित्साकर्मी।

केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर उपखण्ड के देवखेड़ी ग्राम में गुरुवार सुबह अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। हादसे में दो युवक झुलस गए। वहीं दो बकरियों की भी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार देवखेड़ी निवासी पोखर लोधा (40) पुत्र मिश्रीलाल अपने परिवारजन के साथ खेत में कपास की बुवाई कर रहा था। वहीं देवखेड़ी निवासी कैलाश दरोगा (60) रामचन्द्र दरोगा बकरिया चरा रहा था।

दो बकरियों की भी हुई मौत बारिश शुरु होने पर वे सभी नीम के पेड़ के नीचे आकर बैठ गए। इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ नीम के पेड़ पर बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से पेड़ पूरी तरह जल गया तथा पोखर लोधा की मौत हो गई। हादसे में पोखर का पुत्र मनीष लोधा व कैलाश दरोगा गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में दो बकरियों की भी मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

Exit mobile version