Site icon Aditya News Network – Kekri News

नुक्कड नाटिका से दी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी, पंजीकरण कराने पर दिया जोर

केकड़ीः बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक करते रंगकर्मी।

केकड़ी, 27 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए बुधवार को चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटिका का आयोजन किया गया। बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि अपना थिएटर संस्थान अजमेर के जुम्मा खान, सुनील कुमार, शब्बीर खान, मनोज कुमार, रमजान खान आदि ने बस स्टैंड केकड़ी, बस स्टैंड सावर व बस स्टैंड जूनियां सहित अन्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारियां दी। शर्मा ने बताया कि जिन्होंने भी अभी तक योजना में अपना पंजीकरण नहीं करवाया है। वे ई-मित्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा कर स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version