Site icon Aditya News Network – Kekri News

नूंह घटना देश का माहौल खराब करने की साजिश, हिन्दूवादी संगठनों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध

केकड़ी: नूंह हिंसा के विरोध में प्रदर्शन करते हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता।

केकड़ी, 02 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली तथा नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। रैली खिड़की गेट स्थित बड़ पीपलेश्वर महादेव मंदिर से रवाना हुई। जो खिड़की गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, अजमेरी गेट होते हुए वापस बड़ पीपलेश्वर मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 29 जुलाई को नूंह में प्रशासन की अनुमति से बजरंग दल की ओर से शोभायात्रा निकाली जा रही थी।

सोची समझी साजिश के तहत किया हमला यात्रा को बाधित करने के लिए असामाजिक तत्वों ने योजना पूर्ण तरीके से पथराव किया और पहाड़ी से गोले दागे। असामाजिक तत्वों ने सोची समझी साजिश के तहत यात्रा पर हमला किया तथा माहौल खराब किया। इस घटनाक्रम के बाद से देशभर में गुस्सा है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह के हमले होते है तो उन्हें सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी, दुर्गावाहिनी सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version