केकड़ी, 05 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकडी एवं डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जयपुर रोड स्थित लायंस भवन में किया गया। शिविर के उद्घाटन समारोह में आयोजक जयपुर निवासी अरविन्द अग्रवाल मुख्य अतिथि एवं श्रीमती दिशा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। अध्यक्षता क्लब उपाध्यक्ष राकेश जैन ने की। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। प्रोजेक्ट चेयरमैन एस.एन.न्याती ने स्वागत उद्बोधन दिया। आभार पूर्व अध्यक्ष डॉ. बृजेश गुप्ता ने जताया। संचालन भागचन्द मून्दड़ा ने किया।
शिविर में उमड़े रोगी नेत्र चिकित्सा शिविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. कीरत संधु ने 192 मरीजों की जांच कर 103 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया। जिन्हें दोपहर बाद कोटा ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के 06 नवम्बर को लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। शिविर में सचिव अनिल बंसल, कोषाध्यक्ष भरत माहेश्वरी, सर्विस चेयरपर्सन दिनेश गर्ग, लॉयन सदस्य पदम रांटा, विनय कटारिया, राजेंद्र कुमार सोनी, पुरुषोत्तम गर्ग, विनय पांड्या, मुरारी गर्ग, जगदीश फतेहपुरिया, आशाराम जांगिड़, संजय जैन, निरंजन चौधरी व हेमराज जैन एवं कंपाउंडर अनिल सुमन, दुर्गेश नायक, अर्जुन कुमार, लोकेश शर्मा, नरेंद्र, गिरिराज, कमलेश शर्मा, रामप्रसाद व आकाश वैष्णव आदि ने सहयोग किया।
नेत्र ऑपरेशन के लिए 103 का चयन, कुल 192 रोगियों की हुई जांच
