Site icon Aditya News Network – Kekri News

नेत्र ज्योति पाकर खिले चेहरे

केकड़ी- लॉयन्स क्लब की ओर से आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन कोटा में ऑपरेशन के बाद रोगियों की कुशलक्षेम पूछते क्लब के पदाधिकारी।

केकड़ी. लॉयन्स क्लब केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन 71 रोगियों के लेंस प्रत्यारोपित किए गए। क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि शिविर के दौरान चिकित्सकों की टीम ने डीडी नेत्र चिकित्सालय कोटा में 71 रोगियों के ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपित किए। शेष रहे 74 रोगियों के ऑपरेशन मंगलवार को होंगे। इस मौके पर अध्यक्ष एस.एन. न्याती, सचिव निरंजन चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. बृजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगदीश फतहपुरिया, आशाराम जांगिड़ समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। शिविर में भर्ती रोगियों को लेंस, आवास, फल, दूध, दवा, भोजन, हरी पट्टी, चश्मे आदि क्लब की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए है। ​​शिविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के मैनेजर टी.सी. जोन, एडमिनिस्ट्रेटर विकास वर्मा, कंपाउंडर अनिल सुमन, सुखलाल बलाई, मांगीलाल कुमावत व रामपाल बलाई आदि ने विशेष सहयोग किया।

Exit mobile version