Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकनेत्र शिविर में 654 रोगियों की हुई जांच, ऑपरेशन के लिए 308...

नेत्र शिविर में 654 रोगियों की हुई जांच, ऑपरेशन के लिए 308 का चयन

केकड़ी, 18 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकडी एवं डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जयपुर रोड स्थित लायंस भवन में किया गया। सोनी परिवार द्वारा आयोजित शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कैलाशचन्द सोनी, संभागीय अध्यक्ष कमल शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष निरंजन बंसल, प्रोजेक्ट चेयरमैन एस.एन.न्याती, डॉ. बृजेश गुप्ता, लॉयन्स अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी आदि ने दीप प्रज्जवलन किया। क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि नेत्र ऑपरेशन शिविर के साथ साथ फिजियोथेरिपी शिविर भी लगाया गया। जिसमे डॉ. रामेश्वर चौधरी ने 114 मरीजों की जांच कर फिजियोथेरेपी की।

शिविर में उमड़े रोगी उपाध्यक्ष दिनेश स्वरूप मेवाड़ा व राकेश जैन के अनुसार नेत्र चिकित्सा शिविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. कुसुम चौधरी एवं डॉ. समीक्षा अग्रवाल ने 654 मरीजों की जांच कर 308 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया। इनमे से 95 रोगियों को दोपहर बाद कोटा ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के 19 दिसम्बर को लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। कोषाध्यक्ष विनय पाण्ड्या ने बताया कि शेष रोगियों को मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को कोटा ले जाकर ऑपरेशन किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES