Tuesday, January 20, 2026
Homeसमाजनेमिनाथ मंदिर में गूंजे भक्तामर के श्लोक, बहाई सुमधुर भजनों की रसगंगा

नेमिनाथ मंदिर में गूंजे भक्तामर के श्लोक, बहाई सुमधुर भजनों की रसगंगा

केकड़ी, 12 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजुल महिला मंडल के तत्वावधान में मंगलवार को बोहरा कॉलोनी स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भक्तामर स्त्रोत के सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया। अध्यक्ष चंद्रकला जैन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने समवेत स्वर में भक्तामर का पाठ किया। इस दौरान मंडल की सदस्याओं ने आरती, नेमिनाथ चालीसा, जिनवाणी स्तुति व सुमधुर भजनों के साथ भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया।

विजेताओं को किया पुरस्कृत पाठ की पुण्यार्जक आशा जैन जुनियां, नयनतारा जैन गुलगांव, चंद्रकांता जैन कुहाड़ा, चंदा जैन दाबड़दूम्बा व सुमित्रा रांटा रही। नेमिनाथ मंदिर के मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में आरती जैन, शकुंतला बंसल, मंजू जैन, सरस्वती जैन, मैना जैन, श्वेता जैन, गुणमाला जैन आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES