नागौर, 2 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रभावी नूतन जैन निर्माता युग प्रधान दादा कुशल सुरी के 690वें दर्शन दिवस पर स्व.सागर मल धर्मपत्नी स्व.सुगनीदेवी, स्व.रिखबचंद एवं स्व. सुरेन्द्र कुमार डागा के दिव्य आशीर्वाद से सुमेरमल, मंजुलादेवी धर्मपत्नी स्वर्गीय सुरेन्द्र कुमार, संदीप, प्रदीप, दिलीप, अक्षत डागा परिवार की ओर से 4 व 5 मार्च 2023 को भव्य होली मेले का आयोजन किया जाएगा। नौ छत्रियां दादाबाड़ी नागौर में आयोजित दो दिवसीय मेले के दौरान श्रद्धा व भक्ति का अनूठा संगम नजर आएगा। आयोजक परिवार के सदस्य प्रदीप डागा ने बताया कि 4 मार्च को रात्रि में 7 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे इन्दौर के लवेश बुरड़ व हिमांशु बुरड़ सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। 05 मार्च को सुबह 9:15 बजे दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा एवं 11.15 बजे से साधर्मी वात्सल्य (न्यात) का आयोजन होगा।
नौ छत्रियां दादाबाड़ी में भव्य होली मेला 4 व 5 मार्च को, पूजा व भक्ति का फेसबुक पर होगा लाइव प्रसारण
