केकड़ी, 20 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-02 केकड़ी कुन्तल जैन ने बेसहारा लोगों की मदद के लिए नगर परिषद केकड़ी द्वारा नगर परिषद परिसर में संचालित रैन बसेरे का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर का नियमित रूप से दौरा करने, बेसहारा व खुले में सोने वाले लोगों को रैन बसेरे में लाने एवं इस कार्य के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
कड़ाके की ठंड में बेसहारा लोगों को मिलेगी मदद निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी, रैन बसेरा प्रभारी सांवरिया सैनी आदि उपस्थित रहे। सैनी ने न्यायिक अधिकारियों को रैन बसेरे से संबंधित जानकारियों से अवगत कराते हुए बताया कि रैन बसेरे से कड़ाके की ठंड में बेसहारा लोगों को मदद मिल सकेगी। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में रहने, सोने, लाइट, पानी, रजाई, गद्दे, महिलाओं और पुरूषों के पृथक-पृथक टॉयलेट्स की व्यवस्थाएं अच्छी पाई गई। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा भी उपस्थित रही।
न्यायिक अधिकारियों ने किया रैन बसेरे का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष
