Thursday, May 1, 2025
Homeविधिक सेवान्याय के साथ समाज के पिछड़े तबके को योजनाओं का लाभ दिलाना...

न्याय के साथ समाज के पिछड़े तबके को योजनाओं का लाभ दिलाना जरुरी

केकड़ी, 6 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुरु किए अभियानों के तहत रविवार को नालसा मॉड्यूल मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम युवराज सिंह ने कानूनी सेवा प्राधिकरण गठित करने के उदे्श्य, नि:शुल्क कानूनी सेवा, राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण की संरचना, प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना, राजीनामा योग्य प्रकरण, विभिन्न विधिक अधिकार, पीड़ित प्रतिकर योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

डोर स्टेप काउंसलिंग शिविर का आयोजन इस दौरान अधिवक्ता नवल किशोर पारीक व अधिवक्ता मुकेश गढ़वाल ने भी विचार व्यक्त किए। नालसा मॉड्यूल मेगा विधिक चेतना शिविर के बाद डोर स्टेप काउंसलिंग शिविर आयोजित किया गया। जिसमे केकड़ी स्थित पांचों न्यायालय के राजीनामा योग्य प्रकरणों में उपस्थित पक्षकारान के मध्य काउंसलिंग की गई। आयोजन में अधिवक्ता रामप्रसाद कुमावत आदि ने सहयेग किया।

RELATED ARTICLES