Thursday, April 17, 2025
Homeक्राइम न्यूजन्यूज़ अपडेट: बेटा बना बाप का काल, हमले में घायल मां का...

न्यूज़ अपडेट: बेटा बना बाप का काल, हमले में घायल मां का अजमेर में उपचार जारी

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) यहां काजीपुरा मोहल्ले में एक युवक ने बेरहमी की सभी हदें पार करते हुए माता पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पिता ने अजमेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं मां का अजमेर में उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीपुरा निवासी दुर्गालाल तेली व उसकी पत्नी संतरा देवी अपने घर पर काम कर रहे थे। सोमवार रात्रि को उनके पुत्र नारायण तेली ने रुपए की मांग करते हुए हल्ला मचाना शुरू कर दिया। माता-पिता द्वारा रुपए देने से मना करने पर गुस्साए नारायण ने धारदार हथियार से माता-पिता पर हमला बोल दिया। वारदात में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी नारायण मौके से भाग छूटा। आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दुर्गालाल तेली व संतरा देवी को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अजमेर रेफर कर दिया गया। दुर्गालाल तेली ने अजमेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गई है। आरोपी युवक को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

बेरहम पुत्र ने माता पिता पर किया धारदार हथियार से हमला, गंभीर हालत में दोनों अजमेर रेफर

RELATED ARTICLES