केकड़ी, 18 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को भिनाय उपखण्ड अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। केकड़ी जिला कलक्टर खजान सिंह ने आदेश जारी कर आगामी आदेश अथवा उपखण्ड अधिकारी भिनाय के नव पदस्थापन तक पंचोली को केकड़ी के साथ भिनाय उपखण्ड अधिकारी के रिक्त पद पर कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आदेश में लिखा कि केकड़ी तथा ब्यावर को नया जिला बनाया गया है। मसूदा विधानसभा क्षेत्र का मसूदा उपखण्ड ब्यावर जिले में शामिल हो गया है। वहीं भिनाय उपखण्ड का क्षेत्राधिकार केकड़ी जिले को दिया गया है। गौरतलब है कि वर्तमान में भिनाय उपखण्ड अधिकारी का पद रिक्त है।
पंचोली को भिनाय उपखण्ड का अतिरिक्त जिम्मा, जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश
