केकड़ी, 12 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार की कौशल विकास योजनाओं के अंतर्गत कंप्युकॉम सॉफ्टवेयर फाउंडेशन द्वारा शनिवार को पंचायत समिति सभागार में व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने की। शिविर में 190 युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया। प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार ने कौशल विकास द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू किया है। जिसमें प्रशिक्षण लेकर युवा अपना स्वरोजगार शुरु कर सके। राठौड़ ने सभी को इस कौशल योजना से जोड़कर लाभ दिलाने की अपील की।
तीन माह चलेगा प्रशिक्षण फील्ड ऑफिसर कानाराम जाट ने बताया कि उपरोक्त प्रशिक्षण 3 माह का होगा। जिसके अंतर्गत होटल मैनेजमेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर सॉफ्टवेयर डवलपर, फील्ड टेक्निशियन ऑफ कंप्यूटर एंड पेरीफेरल्स आदि ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने वाले युवक-युवतियों को निःशुल्क भोजन, पाठ्य सामग्री एवं ठहरने की सुविधा संस्थान की ओर से दी जाएगी । प्रशिक्षण लेने के बाद रोजगार भी दिया जाएगा। शिविर में केकड़ी क्षेत्र के 190 युवक-युवतियों ने दस्तावेज जमा कराकर अपना पंजीयन कराया।
पंजीयन शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह, विभिन्न ट्रेड में दिया जाएगा व्यवसायिक प्रशिक्षण

केकड़ी: व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए आयोजित शिविर में पंजीयन कराते युवक—युवतियां।