केकड़ी, 27 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बात सुनने में भले ही अजीब लग रही हो, लेकिन आने वाले दिनों में परिंदे भी फ्लैट में निवास करेंगे। यहां नगर परिषद द्वारा सब्जी मण्डी में संचालित सार्वजनिक गांधी पार्क में भामाशाह के सहयोग से सात मंजिला पक्षीघर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया। लगभग 61 फीट उंचे पक्षीघर में परिंदों के लिए कुल 392 फ्लैट तैयार होंगे। प्रत्येक फ्लैट में कबूतर का एक जोड़ा एवं उनके बच्चे रह सकेंगे। प्रत्येक मंजिल में सात मंजिल होगी तथा एक मंजिल में कुल 8 फ्लैट तैयार होंगे। सभी फ्लैट में दो गेट होंगे। यह पक्षीघर देखने में किसी बहुमंजिला इमारत जैसा नजर आएगा।
केकड़ी: सब्जी मण्डी स्थित गांधी उद्यान में बनने वाले पक्षीघर का प्रतीकात्मक मॉडल।
चुग्गाघर समिति देखरेख पक्षीघर का निर्माण कबूतर चुग्गाघर समिति की देखरेख में किया जा रहा है। समिति के सुरेन्द्र लोढ़ा ने बताया कि सब्जी मण्डी में सार्वजनिक कबूतर चुग्गाघर का संचालन जन सहयोग से किया जा रहा है। यहां दिन भर भारी तादात में कबूतर आदि पक्षी दाना चुगने आते है। घनी आबादी व घटते जंगलों के कारण कबूतर पक्षी को घौंसला बनाने के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध नहीं हो रहा है। इससे कबूतरों की प्रजनन क्षमता प्रभावित हो रही है। कबूतर चुग्गाघर समिति की प्रेरणा से भामाशाह रिखबचन्द, रवि कुमार सोनी परिवार ने उदारता दिखाते हुए पक्षी घर बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। इसकी लागत लगभग 8 लाख रुपए आएगी।
केकड़ी: सब्जी मण्डी स्थित गांधी उद्यान में पक्षीघर निर्माण का डोबा लगाते अतिथि एवं समिति के सदस्य।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया भूमि पूजन बुधवार को परिषद सभापति कमलेश साहू की उपस्थिति में भामाशाह रिखबचन्द सोनी, समिति के सुरेन्द्र लोढ़ा व जितेन्द्र सिंघवी आदि ने सब्जी मण्डी स्थित सार्वजनिक गांधी पार्क में पक्षीघर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। पंडित हितेश व्यास ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई तथा डोबा लगाकर कार्य का शुभारम्भ करवाया। इस मौके पर पार्षद रतन पंवार, नीरज लोढ़ा, शीतल लोढ़ा, अर्जुन सिंह सिसोदिया एवं ठेकेदार पिंटू भाई समेत कई जने उपस्थित रहे।