Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनपटेल मैदान में होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, खाद्य...

पटेल मैदान में होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास करेंगे ध्वजारोहण

केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मंगलवार को पटेल मैदान में समारोहपूर्वक आयोजित किया जाएगा। समारोह में प्रातः 9.05 बजे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। समारोह में पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगें। जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि समारोह में नगर के प्रमुख विद्यालयों के सैंकड़ो छात्र -छात्राएं गीत, नृत्य, नाटिका सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें। इस अवसर पर जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं समाजसेवियों तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद व शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में आमंत्रित अतिथियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES