केकड़ी। पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को परीक्षा यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक राजू माली ने बताया कि विद्या भारती की योजनानुसार परीक्षाओं से पहले परीक्षा यज्ञ का आयोजन किया जाता है। परीक्षा यज्ञ में विद्यालय के सभी भैय्या–बहिनों व आचार्य ने भाग लिया।
पटेल विद्यालय में परीक्षा यज्ञ का आयोजन
