Thursday, May 1, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिपठान मूवी को बैन करने की मांग... उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,...

पठान मूवी को बैन करने की मांग… उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध

केकड़ी, 24 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सकल हिन्दू समाज की ओर से मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंप कर पठान मूवी का प्रदर्शन रोकने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि यशराज फिल्मस द्वारा निर्देशित पठान मूवी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के कई दृश्यों से हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हो रही है। ऐसे में पठान मूवी का प्रदर्शन रोका जाना चाहिए।

ये रहे मौजूद इस मौके पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष हीराचन्द खूंटेटा, प्रखंड अध्यक्ष महावीर सिंह भाटी, प्रखंड मंत्री दिनेश वैष्णव, नगर मंत्री रोहित राठी, हिन्दू महासभा के भरत शर्मा व भागचन्द सैनी, बजरंग दल जिला बल उपासना प्रमुख सिंटू साहू, प्रखंड अध्यक्ष रामावतार चौधरी, नगर संयोजक विष्णु साहू, दशरथ जाट, गोपेन्द्र सिंह, आदित्य खजवानियां, अजय शर्मा, दीपक साहू, राम जाट समेत अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES