Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजपत्नी से करता था बेशुमार प्यार, साला बन रहा था मिलन में...

पत्नी से करता था बेशुमार प्यार, साला बन रहा था मिलन में दीवार, ट्रेलर चढ़ाकर उतार दिया मौत के घाट…

केकड़ी, 16 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पत्नी से मिलन में बाधक बन रहे साले को उसी के जीजा ने ट्रेलर चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने वारदात को इस तरह अंजाम दिया कि साधारण व्यक्ति यही मान कर चले कि यह मौत हादसे में हुई है। लेकिन पुलिस की सजगता से आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। पुलिस ने गहन अनुसंधान के बाद हत्या के आरोपी जीजा को मय वाहन गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की बिखरी कड़ियां जोड़ रही है।
शुरुआती अनुसंधान में पुलिस का शक गहराया खबर का शीर्षक पढ़ने पर मामला पूरी तरह फिल्मी नजर आता है। आरोपी भी हत्या जैसे जघन्य अपराध को फिल्मी ड्रामा ही समझ बैठा था तथा पूरी तरह निश्चिंत था कि पुलिस उस तक कभी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन आरोपी को यह पता नहीं था कि कानून के हाथ लम्बे होते है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दिए गए बयानों पर पुलिस को शुरुआती अनुसंधान में ही यह लगने लगा था कि हो ना हो दाल में कुछ काला है। अनुसंधान का दायरा बढ़ाया तो आईने की तरह सब कुछ साफ हो गया।

यह है मामला गत 8 दिसम्बर 2022 को सावर कुशायता मार्ग पर ट्रेलर की चपेट में आने से स्कूटी सवार गोपाल लाल मीणा पुत्र लादूराम मीणा की मौत हो गई थी तथा हादसे में गोपाल का पुत्र दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मय वाहन मौके से रफूचक्कर हो गया था। गोरधा निवासी गोपाल लाल मीणा सावर स्थित पोस्ट ऑफिस में डाक सेवक के पद पर कार्य करता था। घटना वाले दिन वह ड्यूटी से फ्री होकर वापस अपने गांव जा रहा था।
सीसीटीवी फुटेज से मिला अहम सुराग हादसे के बाद अज्ञात ट्रेलर व चालक की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही सावर पुलिस को सावर व गंधेर कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में ट्रेलर आरजे 52 जीए 8712 की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। गहनता से पड़ताल करने पर पता चला कि उक्त ट्रेलर मृतक गोपाल का जीजा भानुप्रताप मीण पुत्र फूलसिंह मीणा निवासी सरसिया थाना जहाजपुर जिला भीलवाड़ा चलाता आ रहा है।

पुलिस आगे बढ़ती गई, कड़ी से कड़ी जुड़ती गई दुर्घटनाकारित करने वाले वाहन व चालक की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस ने बारीकी से अनुसंधान किया तो पता चला कि तीन साल पहले भानुप्रताप का नाता विवाह मृतक गोपाल की बहन लीला के साथ हो रखा है। सामाजिक रिवाज के अनुसार भानुप्रताप ने लीला के परिवार वालों को झगड़ा राशि के रूप में 1.30 लाख रुपए दिए थे। भानुप्रताप व लीला कुछ दिनों तक साथ रहे, लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव होने पर लीला अपने पीहर गोरधा आ गई। करीब चार माह पहले भानुप्रताप अपनी पत्नी लीला को लेने गोरधा आया तब मृतक गोपाल व भानुप्रताप के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान गोपाल ने भानुप्रताप को गोरधा गांव में आने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।
मौके की तलाश में था आरोपी धमकी के बाद भानुप्रताप ने अपने साले गोपाल को जान से मारने का प्रण कर लिया व मौके की तलाश करने लगा। भानुप्रताप करीब चार साल से जयपुर जिलान्तर्गत शाहपुरा की लॉजिस्टिक कम्पनी का ट्रेलर चला रहा था। तीन माह पहले भानुप्रताप ट्रेलर लेकर बाहर चला गया। इसी दौरान गत 4 नवम्बर को लीला ने अन्य व्यक्ति के साथ नाता विवाह कर लिया। लीला की शादी का पता चलते ही भानुप्रताप और ज्यादा परेशान हो गया तथा गोपाल को मारने की फिराक में लग गया।

पुलिस ने ऐसे किया घटना का खुलासा वाहन स्वामी से पूछताछ में जुटी पुलिस ने जब वाहन पर लगे जीपीएस व सीडीआर सिस्टम का अवलोकन किया तो पुलिस को पता चला कि घटना वाले दिन भानुप्रताप को ट्रेलर भीलवाड़ा लेकर जाना था, लेकिन वह भीलवाड़ा के बजाए अपने गांव चला गया। घटना वाले दिन भानुप्रताप ट्रेलर लेकर कुशायता वाले रास्ते पर खड़ा हो गया और गोपाल के आने का इंतजार करने लगा। गोपाल जब वहां से निकला तब उसने सिर पर हैलमेट पहना हुआ था। सिर पर हैलमेट होने के कारण भानुप्रताप अपने शिकार को पहचान नहीं पाया और पहला मौका चूक गया।
दूसरी कोशिश में हुआ कामयाब भानुप्रताप ने बाद में ट्रेलर को गोरधा जाने वाले रास्ते में ले जाकर खड़ा कर दिया। दोपहर बाद लगभग 3.10 बजे स्कूटी पर गोपाल को आता देख भानुप्रताप ने तेजगति से ट्रेलर चलाकर स्कूटी को चपेट में ले लिया। हादसे में गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई तथा स्कूटी पर सवार उसका पुत्र दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी भानुप्रताप ट्रेलर को भगाकर जहाजपुर, बीगोद होते हुए भीलवाड़ा ले गया। जहां से ट्रेलर में माल भरकर गुजरात चला गया।

इन्होंने दिलाई कामयाबी पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के निर्देशन पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन एवं सावर थानाधिकारी रामस्वरूप चौधरी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी भानुप्रताप को जैतारण जिला पाली से मय ट्रेलर दस्तयाब कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सावर थानाधिकारी रामस्वरूप चौधरी, हैड कान्स्टेबल प्रताप सिंह, कान्स्टेबल मुकेश कुमार, शिवदयाल, तेजमल व श्रवण कुमार शामिल है।
पत्नी के साथ नहीं रहने से था परेशान पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी लीला से बेहद प्यार करता था, लेकिन लीला उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। साला गोपाल भी लीला को उसके साथ भेजने के पक्ष में नहीं था। नाता विवाह करने के कारण झगड़ा राशि के रूप में अच्छी खासी रकम खर्च हो गई, इसके बाद भी पत्नी उसके साथ नहीं रह रही थी। गोपाल द्वारा जान से मारने की धमकी देने के बाद वह और अधिक परेशान हो गया। इसके बाद उसने ट्रेलर चढ़ाकर गोपाल की हत्या कर दी।

RELATED ARTICLES