Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजपदभार ग्रहण कर शुरु किया कामकाज, मौजूद रहे समाज के प्रबुद्धजन

पदभार ग्रहण कर शुरु किया कामकाज, मौजूद रहे समाज के प्रबुद्धजन

केकड़ी, 14 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल की नवीन कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह महेश वाटिका में आयोजित किया गया। इस मौके पर माहेश्वरी मण्डल के अध्यक्ष गुलाब चन्द सोमानी, सचिव कमलेश बसेर, रोहित राठी समेत समाज के अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहे। अध्यक्ष अंकित हेड़ा के नेतृत्व में गठित नवयुवक मण्डल की कार्यकारिणी में महेश काबरा, सतीश मालू, निलेश राठी, शिव प्रकाश बांगड़, कैलाश बसेर व मनीष राठी को संरक्षक, विजय तोषनीवाल, महेश सोमानी, मयंक न्याति व नवरत्न राठी को परामर्शदाता, नवल दूदानी व अवनीश न्याती को उपाध्यक्ष एवं मनीष नुहाल को सचिव बनाया गया है।

इन पदों पर भी हुआ मनोनयन इसी प्रकार कुश बागला को सह सचिव, विशाल राठी को कोषाध्यक्ष, कपिल सोमानी को क्रीड़ा सचिव, गिरिराज हेड़ा को संगठन मंत्री, भरत भूतड़ा को अंकेक्षक, अंकित तोषनीवाल को सांस्कृतिक सचिव, अर्पित मांगधना को प्रचार मंत्री एवं केशव बांगड़, आशीष बियानी, अभिषेक मूंदड़ा, अशोक बियानी, दीपक नुवाल, शशांक बियानी, गौरव न्याति, सौरभ झंवर, अमन काबरा, विपुल राठी व आनंद तोषनीवाल को सदस्य बनाया गया है।

RELATED ARTICLES