Site icon Aditya News Network – Kekri News

परकोटे की दीवार तोड़कर अतिक्रमण करने का आरोप, ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध

केकड़ी: तहसीलदार राहुल पारीक को ज्ञापन सौंपते वाल्मीकि समाज के लोग।

केकड़ी, 13 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पुरानी केकड़ी में सूरजपोल गेट के पास रहने वाले लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर माली समाज के लोगों के खिलाफ परकोटे की दीवार को तोड़ने एवं वाल्मीकि समाज के देवस्थान की भूमि पर नया गेट बना कर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया कि माली समाज के लोगों द्वारा प्राचीन परकोटे की दीवार को तोड़ा जा रहा है तथा वाल्मीकि समाज के देवस्थान की भूमि की तरफ नया गेट निकाल कर अतिक्रमण किया जा रहा है। इससे वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में परकोटे की दीवार को पूर्व की स्थिति के अनुसार रखने की मांग की गई है। इस मौके पर वाल्मीकि समाज के कई जने मौजूद रहे।

Exit mobile version