Site icon Aditya News Network – Kekri News

परमात्म भक्ति में सरोबार हुए श्रद्धालु, पंच कल्याणक महोत्सव में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब

केकड़ी: प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान पूजन करते श्रावक—श्राविकाएं।

केकड़ी, 23 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी परिसर में नवनिर्मित शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के नूतन जिनालय में चल रहे नौ दिवसीय अंजनशलाका, प्रतिष्ठा एवं दीक्षा महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को लघु बीस स्थानक पूजन, लघु सिद्धचक्र पूजन एवं पंचकल्याणक पूजन का आयोजन किया गया। खरतरगच्छ आचार्य पीयूषसागर सूरीश्वर महाराज आदि ठाणा 13, साध्वी शुभदर्शना आदि ठाणा 03 एवं साध्वी प्रभंजना आदि ठाणा 04 के पावन सानिध्य में आयोजित मांगलिक कार्यक्रमों में बैंगलुरु के तुषार गुरुजी ने विधिकारक की भूमिका निभाई। सुवासरा के संजय छाजेड़ एवं रूणिजा के प्रवीण जैन ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई। पूजन विधान के बाद आरती की गई।

गुरुवार को शुरु होगा पंचकल्याणक महोत्सव मीडिया प्रभारी नीरज लोढ़ा ने बताया कि गुरुवार को पंचकल्याणक महोत्सव शुरु होगा। सुबह 6 बजे से मंदिर परिसर में च्यवन कल्याणक का विधान होगा। पौने नौ बजे शालिभद्र भोजन मण्डप एवं वारणसी नगरी का उद्घाटन होगा। इसके बाद चैन्नई निवासी मुमुक्षु शांतिलाल गुलेच्छा का डोरा बंधन, केशर छांटना व पीठी विधि होगी। इसी के साथ वाराणसी नगरी में शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के च्यवन कल्याणक के कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। रात्रि में भक्ति भावना का आयोजन होगा। जिसमे इन्दौर के सुप्रसिद्ध गायक लवेश बुरड़ सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे।

Exit mobile version