केकड़ी, 17 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि विकास के लिए विजन की आवश्यकता है। कांग्रेस राज में विकास से ज्यादा विकास का बखान हुआ है। वे शुक्रवार को ब्यावर रोड चौराहा स्थित किसान छात्रावास में सहकारिता से जुड़े विभिन्न संगठनों के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्ववर्ती शासन में सहकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए है।
केकड़ी: दीपावली स्नेह मिलन समारोह में मौजूद सहकारी संगठनों से जुड़े पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सदस्य।
विजयी बनाने की अपील की गौतम ने कहा कि पूर्ववर्ती कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए एकबार फिर से भाजपा को शासन में लाना जरूरी है। उन्होंने आने वाली 25 तारीख को अधिकाधिक मतदान कर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर अजमेर सीसीबी अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी, अजमेर उप जिला प्रमुख हगामीलाल चौधरी, वीरभद्र सिंह बघेरा, एसीसीबी के पूर्व अध्यक्ष गणेश चौधरी समेत कई अन्य पदाधिकारी मंचासीन रहे।
इन गांवों में किया जनसम्पर्क शुक्रवार को शत्रुघ्न गौतम ने कालेड़ा कृष्णगोपाल, मंडा, मेवदाकलां, एकलसिंहा, लसाड़िया, देवगांव, बघेरा व जूनियां आदि गांवों का दौरा किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान समर्थकों ने गौतम का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। अनेक स्थानों पर युवा कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर पुष्पवर्षा की तथा फल व गुड़ से तौला।
शनिवार को ये रहेगा कार्यक्रम जनसम्पर्क प्रभारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि शत्रुघ्न गौतम शनिवार को उगानखेड़ा, उगाई, छोटा शाहपुरा, बड़ा शाहपुरा, बीरवाड़ा, निमोद का झोपड़ा, निमोद, कोहड़ा, फारकिया, देवपुरा (फारकिया), हुकमपुरा, गोपालपुरा (खेड़ी), किशनपुरा, देवखेड़ा, देवखेड़ा, शेषपुरा, भरांई, रणजीतपुरा, सवाईपुरा, प्रान्हेड़ा व मेवदाखुर्द आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे।