Site icon Aditya News Network – Kekri News

परवान चढ़ रहा चुनाव प्रचार, मतदाताओं से की वोटों की मनहुार

केकड़ी: जूनियां में जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते डॉ. रघु शर्मा।

केकड़ी, 08 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को भाटोलाव, सोहनपुरा, हिंगतड़ा, लल्लाई, मदनपुरा, हिंगोनिया, पीपरोली धाकड़ान, बिलावटिया खेड़ा, जूनियां, कणौंज, देवगांव व बघेरा आदि गांवों का दौरा किया तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि केकड़ी क्षेत्र में विकास की गति को बरकरार रखने के लिए कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाना होगा। इस दौरान युवा कांग्रेस नेता व पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्वागत की होड़ इस दौरान ग्रामीणों ने डॉ. रघु शर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। जूनियां में शर्मा को दो घोड़ों की बग्घी में बैठाकर जुलूस निकाला गया। वहीं कई गांवों में गुड़ व फलों से तोला गया तथा जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि गुरुवार को डॉ. रघु शर्मा पीपल्या, लक्ष्मीपुरा, चीतिवास, प्रतापपुरा, जीतापुरा, मोड़ो का झोपड़ा, रायनगर, थला का झोपड़ा, बाढ़ का झोपड़ा, निमेड़ा, नापाखेड़ा, पाडलिया, कालेड़ा कवंरजी व टोपां आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे।

Exit mobile version