Thursday, May 1, 2025
Homeराजनीतिपरवान पर चढ़ा डॉ. रघु शर्मा का जनसम्पर्क अभियान, विभिन्न कार्यक्रमों में...

परवान पर चढ़ा डॉ. रघु शर्मा का जनसम्पर्क अभियान, विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

केकड़ी, 13 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को केकड़ी शहर सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सुबह रघु शर्मा ने मुनि सुश्रुत सागर महाराज के सानिध्य में आयोजित भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। वे जैन समाज की ओर से आयोजित जुलुस में शामिल होकर चैत्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मुनि संघ को श्रीफल समर्पित किए तथा मुनि सुश्रुत सागर महाराज व क्षुल्लक सुकल्प सागर महाराज के पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने शर्मा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

माल्यार्पण कर किया अभिनन्दन जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान आमजन ने डॉ. रघु शर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि मंगलवार को डॉ. रघु शर्मा सांपला में गाय मेले के दर्शन करेंगे, इसके बाद खीरिया, शेरगढ़, गणेशपुरा, बाटी अरवड़, सराना, केसरपुरा, शोकलिया व गोयला एवं बुधवार को सरसड़ी, रामपाली, सूपा, सांपला, श्यामपुरा, भीमड़ावास, काचरिया, देवपुरा, कवरपुरा, अलाम्बु, कादेड़ा व खवास आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे।

RELATED ARTICLES